दोणी गाँव रूपिन घाटी का प्रमुख गाँव है। इस गाँव में 175 परिवार रहते है। गाँव की समुद्र तल से 5 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित है। गाँव में पोस्ट ऑफिस भी है। देहरादून से रोडवेज की एक बस जखोल के लिए जाती है। नैटवाड़ तक आप रोडवेज के बस में जा सकते है उसके बाद आप जीप से दोणी पहुँच सकते है। इस गॉंव में करीब 5 मंजिला भवन है जो देखने लायक है। सैकड़ो सालो से ये भवन खड़े है। इस गॉंव में पारंपरिक खेती भी होती है। ग्रामीण पर्यटन की इस गॉंव में अपार संभावनाएं है।
Sandeep Gusain
नमस्ते साथियों।
मैं संदीप गुसाईं एक पत्रकार और content creator हूँ।
और पिछले 15 सालों से विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल से जुडे हूँ । पहाड से जुडी संवेदनशील खबरों लोकसंस्कृति, परम्पराएं, रीति रिवाज को बारीकी से कवर किया है। आपदा से जुडी खबरों के साथ ही पहाड में पर्यटन,धार्मिक पर्यटन, कृषि,बागवानी से जुडे विषयों पर लिखते रहता हूँ । यूट्यूब चैनल RURAL TALES और इस blog के माध्यम से गांवों की डाक्यूमेंट्री तैयार कर नए आयाम देने की कोशिश में जुटा हूँ ।