15 March, 2023

प्रदेश में एक बार फिर बिछी बर्फ की सफेद चादर

उत्तराखंड में इस इस साल की अंतिम बर्फबारी हुई है। बद्रीनाथ, केदारनाथ,गंगोत्री,यमुनोत्री, मुक्तेश्वर, चोपता, औली, मुनस्यारी, ग्वालदम, के साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। ये इस साल की अंतिम  बर्फबारी है। बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है।

snowfall in uttarakhand rural tales
snowfall in uttarakhand

सेब की खेती और जल श्रोतों के लिए वरदान साबित हो रही है बर्फबारी

snowfall in uttarakhand rural tales

इस बार प्रदेश में  बरसात के समय काफी अच्छी बारिश हुई थी जिससे कई प्राकृतिक जल श्रोत फिर से रिचार्ज हो गए। अब ताजा हुई बर्फबारी से उच्च हिमालय में ग्लेशियर और बुग्यालों में वाटर स्टोर हो जाएगा और गर्मियों के समय पानी की समस्या कम होगी। पहाड़ो में बर्फबारी ज्यादा होने से मैदानी इलाकों में भी इसका फायदा मिलता है। 2016 और 2018 में जंगलों में आग की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई थी जिसके बाद कई प्राकृतिक जल स्रोत सूख गए थे। इस वर्ष हुई हुई अच्छी बारिश और बर्फबारी के बाद प्राकृतिक जल स्रोत भी रिचार्ज हुए है। वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान के ग्लेशियर वैज्ञानिक डॉ डीपी डोभाल कहते है कि अगर ऐसी तरह बर्फबारी अगले 5 सालों तक होती रही तो ग्लेशियर की सेहत में सुधार हो सकता है।

कई गाँवों में भी बिछी बर्फ की चादर

snowfall in uttarakhand rural tales

उच्च हिमालय में स्थित गांव भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, धारचूला बागेश्वर जिले के कपकोट चमोली जिले के घाट, देवाल, जोशीमठ सहित कई ब्लॉक के गांवों का भी बर्फबारी के कारण देश और दुनिया से संपर्क कट गया है चमोली के इरानी गांव के विजय बताते हैं की पूरा गांव बर्फ की चादर में ढक गया है और काफी सुंदर भी लग रहा है लेकिन सड़क ना होने के कारण सैलानी उनके गांव की खूबसूरती देखने नहीं पहुंच पाते इसके अलावा केदारघाटी के भी दर्जनों गांव में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

Sandeep Gusain

नमस्ते साथियों।

मैं संदीप गुसाईं एक पत्रकार और content creator हूँ।
और पिछले 15 सालों से विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल से जुडे हूँ । पहाड से जुडी संवेदनशील खबरों लोकसंस्कृति, परम्पराएं, रीति रिवाज को बारीकी से कवर किया है। आपदा से जुडी खबरों के साथ ही पहाड में पर्यटन,धार्मिक पर्यटन, कृषि,बागवानी से जुडे विषयों पर लिखते रहता हूँ । यूट्यूब चैनल RURAL TALES और इस blog के माध्यम से गांवों की डाक्यूमेंट्री तैयार कर नए आयाम देने की कोशिश में जुटा हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *