04 October, 2023

Kumati Village

kumati village nainital uttarakhand

इस गाँव में बनी है घरों की कॉलोनी

कुमाँऊ में भवन निर्माण की समृद्ध परंपरा रही है। कुमाऊँ में पहले गाँव ऐसी तरह बसते थे जिसमें लंबी श्रृंखला में मकान बनाये जाते थे जिन्हें बाखली कहा जाता है। नैनीताल जिले  के मुक्तेश्वर से करीब 20 किमी की दूरी पर एक गाँव है कुमाटी जो आज भी कुमाँऊ की इस समृद्धशाली परंपरा को अपने में संजोए हुए है। आइये जानते है आखिर कैसे बनी यह कुमाटी की बाखली….

kumati village nainital uttarakhand

ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से नई पहचान बन सकता है कुमाटी

 कुमाटी गाँव की इस बाखली में करीब 45 परिवार रहते है। पूरी बाखली की श्रृंखला करीब 150 मीटर की है। निचले तल में तुन की लकड़ियों और स्थानीय पत्थरों का आधार दिया गया है और जानवरों के रहने के लिए बड़े कमरे बनाये गए है जबकि ऊपर की मंजिल में बरामदा बाहर है और दो कमरों के अंतिम में एक छोटा रसोईघर है।रसोईघर से धुंआ बाहर जाने के लिए एक चिमनी का प्रयोग किया गया है। दो घर के बीच में दरवाजे भी है जिससे कोई भी सूचना और सामान का आदान प्रदान किया जा सके। फौज से रिटायर होकर अपने पुश्तैनी घर में रह रहे तारा दत्त जोशी कहते हैं कि अब केवल कुछ परिवार ही यहाँ रहते है।

kumati village nainital uttarakhand

वे कहते हैं कि इस गॉंव में पहले सभी एक साथ खुशी खुशी रहते थे और अब सब नौकरी और व्यवसाय के कारण अल्मोड़ा, हल्द्वानी, दिल्ली और देहरादून रहते है। गाँव के एक अन्य निवासी आनंद बल्लभ जोशी कहते हैं कि पहले गाँव एक बाखली के रूप में बसते थे। आज जैसे महानगरों में कालोनी बसाई जाती है बस यूं समझ लीजिए कि हमारे पूर्वजों ने भी अपने लिए एक ही जगह पर घरों की श्रृंखला बनाई।

kumati village nainital uttarakhand

आखिर क्यों एक ही जगह बस बसाए जाते थे गाँव

कुमाँऊ की बाखली बनाने के पीछे पूर्वजो के कई उद्देश्य थे। गढ़वाल और कुमाँऊ में सभी राजस्थान और महाराष्ट्र से आकर बसे। पूर्वजों ने जब गाँव बसाए तो ऐसी जगह चुनी जो भूस्खलन की दृष्टि से सुरक्षित है। अधिकतर समतल भूमि हो और खेती के लिए सीढ़ीदार खेत बनाये जा सके। इसके साथ ही जंगल और पानी  भी नजदीक हो।

kumati village nainital uttarakhand

बाखली बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य आपसी प्रेम भाव और संयुक्त परिवार की परंपरा थी जो कुमाँऊ में धीरे धीरे खत्म होती चली गई और अब गाँव काफी दूर दूर बस गए है। जानकारों की माने तो अब कुमाँऊ में बाखली की परंपरा खत्म हो गई है। कुमाँऊ संस्कृति के जानकार हरेंद्र सिंह बिष्ट कहते हैं कि चंद वंशीय राजाओं के समय कुमाँऊ के अधिकतर गाँव बसे पहले नदियों के किनारे ही मुख्य रूप से गाँव बसते। अल्मोड़ा जिले में पहले बाखली परम्परा हुआ करती थी जिसमे संयुक्त परिवार की भावना थी लेकिन धीरे धीरे यह भावना कम होने लगी।

kumati village nainital uttarakhand

कुमाँऊ में बाखली के अब नही दिखाई देते ही और जो है भी वो उपेक्षित है। कुमाटी गाँव में बुजुर्ग लोग ही है। कुमाटी गाँव में जब हम गए तो उस समय मात्र कुछ ही परिवार दिखाई दिए। गांव मुक्तेश्वर अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर स्थित है और इस गॉंव में आज भी खेतों में पारंपरिक फसल दिखाई दी। गाँव के पास ही पानी की धारा है। ग्रामीण कहते हैं कि पहले घर के भीतर से ही खाने पीने की चीजों को एक कमरे से दूसरे कमरे तक पहुँचाया जा सकता था। पहले गांव में सभी परिवार रहते थे अब सभी पलायन कर चुके है मात्र 1 दर्जन परिवार ही गाँव में रहते है।

Sandeep Gusain

नमस्ते साथियों।

मैं संदीप गुसाईं एक पत्रकार और content creator हूँ।
और पिछले 15 सालों से विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल से जुडे हूँ । पहाड से जुडी संवेदनशील खबरों लोकसंस्कृति, परम्पराएं, रीति रिवाज को बारीकी से कवर किया है। आपदा से जुडी खबरों के साथ ही पहाड में पर्यटन,धार्मिक पर्यटन, कृषि,बागवानी से जुडे विषयों पर लिखते रहता हूँ । यूट्यूब चैनल RURAL TALES और इस blog के माध्यम से गांवों की डाक्यूमेंट्री तैयार कर नए आयाम देने की कोशिश में जुटा हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *