
बेस कैम्प से मंदिर प्रांगण तक नही कोई भी रैन शेल्टर
आपदा के बाद पिछले 9 सालों से बेस कैम्प से मंदिर प्रांगण तक करीब 2 किमी तक कोई भी रेन शेल्टर नही है। इस समय हर दिन बारिश हो रही है और यात्री भीगने को मजबूर रहते है। जब मंदिर प्रागंण से पहले करीब 200 मीटर से सीढियां शुरू होती है तो फिर ना तो शौचालय की सुविधा मिलती है और ना ही कोई रेन शेल्टर ही मिलता है। मजबूरी में यात्रियों को दर्शनों के लिए लाइन में लगाना पड़ता है।

हेलीपैड में भी नही है रेन शेल्टर
केदारनाथ धाम में हेलीपैड के पास भी कोई वेटिंग एरिया नही है और ना ही कोई रेन शेड है। यात्री दिन भर अपनी बारी का इंतजार करते रहते है। बारिश के की वजह से यात्री परेशान रहते है।

केदारनाथ धाम में अभी तक राज्य सरकार एक हॉस्पिटल नही बना पाई। पिछले 9 सालों से जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है वो हॉस्पिटल नही बन पाया है। केदारनाथ धाम की यात्रा चारों धामों में सबसे ज्यादा कठिन और मुश्किलों भरी मानी जाती है। इस बार भी सबसे ज्यादा यात्री केदार यात्रा में ही मर रहे है। सांस फूलने और उसके बाद हार्ट अटैक आने के कारण सबसे ज्यादा मौत हो रही है। धाम में केवल विवेकानंद और सिग्मा संस्था की तरफ से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है।






I follow your YouTube channel. I watched your recent Kedarnath yatra episodes. It was a divine experience no doubt but the issues you mentioned here, were never mentioned anywhere, neither on Government sites nor private visitors’ which are important amenities for any tourist and religious place of that importance. Moreover, if Uttarakhand administration is unable to handle tourist rush, as mentioned in Amar Ujala paper, why did they even advertise for the same? 31 people have died of heart attacks in last 13 days (actual number may be more), what is there for them to even talk about? Kedarnath shrine has always been a favourite place in our mind and people will always risk their lives to seek baba Kedarnath’s blessings but it seems that Uttarakhand government is just trying to encash the situation by manipulating people’s faith with empty words. Hope your videos and blogs raise awareness in tourists and people and that leads to move the administration to do something about it.
yes pravin ji. hope so it will work.