17 March, 2023

चौमासी गांव रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

चौमासी गांव उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है।ये गांव केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रमुख पडाव गुप्तकाशी से 25 किमी की दूरी पर बसा है।चौमासी गाँव से केदारनाथ धाम जाने का पुराना वैकल्पिक मार्ग है जो 2013 की आपदा में सबसे ज्यादा सुरक्षित रहा।

kedarnath jane ka romanchak rasta chaumasi gaon uttarakhand

उत्तराखंड में हर साल चार धाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु आते है।अब तो गाड़ियों और हेली से यात्री आ रहे है लेकिन पहले यात्री पैदल ही सफर किया करते थे।रुद्रप्रयाग जिले के चौमासी गाँव से करीब 24 किमी की रोमांचक यात्रा केदारनाथ धाम के लिए जाती है।इस यात्रा में जंगल,बुग्याल,नदियों और ग्लेशियर से होकर गुजरना होता है।चौमासी से खाम बुग्याल-हथनी टॉप -केदारनाथ की यह यात्रा काफी रोमांचक है।

kedarnath jane ka romanchak rasta chaumasi gaon  uttarakhand

कालीमठ घाटी का अंतिम गाँव चौमासी से जब श्रद्धालु आगे बढ़ते है तो सबसे पहले खाम बुग्याल आता है।खाम बुग्याल से चढ़ाई पार कर रैका बुग्याल पार कर एक पैदल मार्ग रामबाडा में निकलता है जबकि दूसरा लिनचोली और तीसरा मार्ग सीधे केदारनाथ धाम पहुँचता है।

Sandeep Gusain

नमस्ते साथियों।

मैं संदीप गुसाईं एक पत्रकार और content creator हूँ।
और पिछले 15 सालों से विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल से जुडे हूँ । पहाड से जुडी संवेदनशील खबरों लोकसंस्कृति, परम्पराएं, रीति रिवाज को बारीकी से कवर किया है। आपदा से जुडी खबरों के साथ ही पहाड में पर्यटन,धार्मिक पर्यटन, कृषि,बागवानी से जुडे विषयों पर लिखते रहता हूँ । यूट्यूब चैनल RURAL TALES और इस blog के माध्यम से गांवों की डाक्यूमेंट्री तैयार कर नए आयाम देने की कोशिश में जुटा हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *