चौमासी गांव उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है।ये गांव केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रमुख पडाव गुप्तकाशी से 25 किमी की दूरी पर बसा है।चौमासी गाँव से केदारनाथ धाम जाने का पुराना वैकल्पिक मार्ग है जो 2013 की आपदा में सबसे ज्यादा सुरक्षित रहा।

उत्तराखंड में हर साल चार धाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु आते है।अब तो गाड़ियों और हेली से यात्री आ रहे है लेकिन पहले यात्री पैदल ही सफर किया करते थे।रुद्रप्रयाग जिले के चौमासी गाँव से करीब 24 किमी की रोमांचक यात्रा केदारनाथ धाम के लिए जाती है।इस यात्रा में जंगल,बुग्याल,नदियों और ग्लेशियर से होकर गुजरना होता है।चौमासी से खाम बुग्याल-हथनी टॉप -केदारनाथ की यह यात्रा काफी रोमांचक है।

कालीमठ घाटी का अंतिम गाँव चौमासी से जब श्रद्धालु आगे बढ़ते है तो सबसे पहले खाम बुग्याल आता है।खाम बुग्याल से चढ़ाई पार कर रैका बुग्याल पार कर एक पैदल मार्ग रामबाडा में निकलता है जबकि दूसरा लिनचोली और तीसरा मार्ग सीधे केदारनाथ धाम पहुँचता है।
Leave a Reply