03 June, 2023

चारधाम यात्रा की तिथियां तय

chardham yatra uttarakhand

उत्तराखंड के चार धाम की तिथि लगभग साफ हो चुकी है। 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 6 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। 8 मई को भू वैकुंठ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

उत्तराखंड एक धार्मिक प्रदेश है। इसलिए ऐसे देवभूमि कहा गया है। हर साल मई माह से शुरू होने वाली चार धाम की तिथियां स्प्ष्ट हो गई है। चारो धामो की तिथियों के तय होने के बाद प्रदेश में चार धाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। इस साल अगर कोरोना संक्रमण नही बढ़ा तो रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।

3 मई को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

सबसे पहले आपको बताते है कि चारों धामो के शीतकालीन पूजा कहा होती है। माँ यमुना की शीतकालीन पूजा खरसाली में होती है जो यमुना घाटी का अंतिम गाँव है। यहाँ से डोली 3 मई को सुबह प्रस्थान करती है। खरसाली से करीब 6 किमी की दूरी पर यमुनोत्री धाम स्थित है। गंगोत्री धाम की शीतकालीन पूजा अर्चना मुखीमठ यानी मुखवा गाँव में होती है। माँ गंगा की डोली मुखवा गाँव से 2 मई को प्रस्थान करती है रात्रि विश्राम भैरोघाटी में होता है। अगले दिन यात्रा सुबह गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करती है। 3 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

chardham yatra uttarakhand

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया ओंकारेश्वर मंन्दिर ऊखीमठ से शुरू होती है। भगवान केदारनाथ की पंच मुखी चल विग्रह डोली उखीमठ से प्रस्थान करती है। डोली उखीमठ से 2 मार्च को गुप्तकाशी में रात्रिविश्राम करेगी। 3 मई को डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ धाम में पहुँचेगी। 6 मई को 6 बजकर 15 मिनट पर देश और दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले जाएंगे। इससे पहले केवल फाटा और गौरीकुण्ड में रात्रि विश्राम करती थी लेकिन इस बार गुप्तकाशी में भी रात्रि विश्राम करेगी।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे

सबसे अंतिम में बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर कपाट खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि सबसे पहले बसंत पंचमी को टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में शुरू होती है। 22 अप्रैल को टिहरी रियासत की सुहागिन महिलाएं गाडू घड़े के आगामी 6 महीने तक तिल का तेल खुद अपने हाथों से निकलेगी। उसके बाद गाडू गाड़ा यात्रा बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।

यह भी जानें -केदारनाथ जाने का नया रास्ता

यह भी जानें-केदारघाटी की गायिका

Sandeep Gusain

नमस्ते साथियों।

मैं संदीप गुसाईं एक पत्रकार और content creator हूँ।
और पिछले 15 सालों से विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल से जुडे हूँ । पहाड से जुडी संवेदनशील खबरों लोकसंस्कृति, परम्पराएं, रीति रिवाज को बारीकी से कवर किया है। आपदा से जुडी खबरों के साथ ही पहाड में पर्यटन,धार्मिक पर्यटन, कृषि,बागवानी से जुडे विषयों पर लिखते रहता हूँ । यूट्यूब चैनल RURAL TALES और इस blog के माध्यम से गांवों की डाक्यूमेंट्री तैयार कर नए आयाम देने की कोशिश में जुटा हूँ ।

4 responses to “चारधाम यात्रा की तिथियां तय”

  1. बबिता says:

    बहुत अच्छी जानकारी दी आप ने।बहुत बहुत धन्यवाद आपका

  2. Anonymous says:

    Very good bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *