चारधाम यात्रा रूट के सबसे भरोसेमंद होटल

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। केदारघाटी में यूं तो रहने के लिए कई बजट होटल है और कई महंगे रिसोर्ट है लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड GMVN के होटल की है। यात्रा शुरू होने से पहले जैसे ही GMVN ने अपनी बुकिंग ऑनलाइन शुरू की तो महज कुछ दिनों में ही मई और जून माह की बुकिंग फुल हो गई। इस समय पूरे चारधाम यात्रा मार्ग में सबसे ज्यादा डिमांड GMVN के होटल की है।

गुप्तकाशी केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है। यह केदारघाटी का सबसे बड़ा बाजार भी है। विश्वनाथ मंदिर की धरती पर गुप्तकाशी में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे है। गुप्तकाशी में जीएमवीएन का गेस्ट हाउस भी जो इस समय फुल चल रहा है। यहाँ रहने और खाने की उचित व्यवस्था है। यह होटल ना सिर्फ अच्छा बल्कि किफायती भी है। चौखंभा और सुमेरु पर्वत चोटियों के दीदार यहाँ से आसानी से होते है। आप जीएमवीएन की वेबसाइट पर जाकर यहाँ बुकिंग कर सकते है। यहाँ पर कमरे 4200 से लेकर डॉरमेट्री 400 rs तक भी है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे यात्रियों के लिए GMVN गुप्तकाशी पहली पसंद है।

गुप्तकाशी पंच केदार ट्रेक का बेस कैम्प भी है। यहाँ से आप श्री केदारनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर, रुद्रनाथ और कल्पनाथ की यात्रा कर सकते है। इसके अलावा चोपता, कालीमठ, त्रिजुगीनारायण सहित कई छोटे बड़े धार्मिक स्थलों और छोटे ट्रैक भी कर सकते है। ऑफ सीजन यानी नवंबर से अप्रैल तक GMVN की तरफ से छूट भी दी जाती है।आप GMVN के होटल gmvnonline से बुक कर सकते है।

Leave a Reply