उत्तराखंड में इस साल चार धाम यात्रा के सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे है। मई के पहले हफ्ते में चारों धामो के कपाट देश विदेश के श्रद्धालुओं के खुल जाएंगे। यात्रा के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
राज्य सरकार ने यात्रा प्रबंधन के लिए वेबसाइट जारी कर दी है। यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए उत्तराखंड registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना आन लाईन अथवा आफ लाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग में पहले की तरह रजिट्रेशन केंद्र खुले रहेंगे जहां पर यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें।

राज्य सरकार ने केदारनाथ जाने खेल लिए हेतु हेली रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है बीते चार अप्रैल से शुरू हो चुका है जिसे heliservices.uk.gov.in पर बुक किया जा सकता है। इसके अलावा श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग badrinath-kedarnath.uk.gov.in
पिछले 2 सालों से यात्रा पर कोरोना संक्रमण के चलते रुकावट रही और कुछ समय के लिए ही कपाट खुले गए लेकिन इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी भीड़ उमड़ रही है। चारो धाम में यात्रियों ने अभी से एडवांस बुकिंग कर दी है।
Leave a Reply