नैनीताल में आपने कई ताल देखे होंगे। नैनी झील, भीमताल, नौकुचियाल ताल और सात ताल की खूबसूरती देखने देश विदेश से हर साल लाखों सैलानी नैनीताल पहुँचते है। लेक डिस्ट्रिक ऑफ इंडिया में कमी थी तो बस एक झरने की….तो अब आप झीलों के साथ झरने का दीदार भी कर सकते है और झरना भी ऐसा जिसमे सतरंगी दीदार कर सकते है।

भालुगाड झरने में मिलती है ग्रामीण पर्यटन की झलक
दरअसल नैनीताल में दो झरने है एक कॉर्बेट और दूसरा भालुगाड झरना है। नैनीताल में झील तो बहुत है लेकिन सैलानियों को वाटरफॉल की कमी हमेशा से खलती रहती है। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र में ये खूबसूरत झरना स्थित है। जो मुक्तेश्वर से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित है। बरसात में इस झरने में काफी पानी होता है। तीन गांवों की विकास समिति अभी भालुगाड वाटरफॉल की देखरेख कर रही है। इस झरने की देखभाल के लिए तीन गांवों चौखुटा, गजार और बुरांसी कि एक समिति देखते है। झरने की खूबसूरती के साथ आपको कुमाऊँ की ग्रामीण पर्यटन की झलकियां भी दिखाई देती है। भालुगाड वाटरफाल विकास समिति के सचिव पूरण सिंह बिष्ट ने कहा कि झरना से जो गाड़ निकलती है उसे 3 जगह पार करना पड़ता है और मात्र एक ही जगह पर पुल बना है।

भालुगाड जितना खूबसूरत उतना ही खतरनाक
भालुगाड झरना अपने आप में खास है जिसमे इंद्रधनुष के रंग दिखाई देते है। सूरज की किरणें जैसे जैसे ऊपर जाता है झरने पर इंद्रधनुष भी ऊपर की तरफ बढ़ता रहता है। भालुगाड वॉटरफॉल में अभी बड़ी संख्या में सैलानी पहुँच रहे है। अभी यहाँ मूलभूत सुविधाएं विकसित किये जाने की जरूरत है। पर्यटन विभाग ने इस झरने को 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना में शामिल किया है। सैलानियों को ये झरना किसी सपने जैसा लगता है। लेकिन इस झरने में डूबने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए विकास समिति ने एक बचावकर्मी भी इसमें तैनात किया है।

भविष्य में नैनीताल के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बन सकता है भालुगाड
इस झरने के लिए आपको पहले मुक्तेश्वर जाना होगा वहाँ से भालुगाड वाटरफॉल आप जा सकते है। हर दिन बड़ी संख्या में सैलानी इस झरने को देखने के लिए आ रहे है। स्थानीय पर्यटक भी इस झरने को देख कर मंत्रमुग्ध हो जाते है। इसका पानी इस क्षेत्र की सबसे ऊँची छोटी थकुड टॉप से आता है। बांज, बुराँश, काफल और मोरू के पेड़ों से घिरा ये जंगल काफी बड़े इलाको में फैला है।

Contact person :
Krishna Bisht
7409367202
So mesmerising
yes! chauhan ji ek bar aakar jarur dekhiye